हजारीबाग, फरवरी 22 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। हजारीबाग सदर प्रखण्ड के ओरिया पंचायत के बिरबिर में नवनिर्मित माता शबरी एवं प्रभु श्री राम मंदिर का प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित यज्ञ कार्यक्रम को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। माता शबरी मंदिर परिसर स्थित यज्ञ मंडप से 251 कलश यात्री पंक्तिबद्ध होकर ढोल नगाड़ा, गाजे-बाजे एवं पारंपरिक परिधानों के साथ शोभायात्रा निकली। कलश यात्रा बिरबिर माता शबरी मंदिर से लेकर ओरिया, नुतन नगर, लाखे, कोर्रा एंव जबरा पहुंची। जबरा स्थित डैम से जल लेकर महिलाएं सिंघानी,ओरिया होते हुए कलश यात्रा शबरी माता मंदिर के लिए रवाना हुई। जिसके बाद कलश यात्री माता शबरी मंदिर पहुंचकर कलश रखा एवं प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित यज्ञ कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। पूजन कार्य संपन्न होने के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान कई प...