रांची, जुलाई 25 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जिले के अति संवेदनशील अड़की प्रखंड अंतर्गत बिरबांकी गांव में बीते 6-7 महीनों से बीएसएनएल का टावर बंद पड़ा है। अड़की प्रखंड मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर दूर स्थित बिरबांकी टावर से अड़की के छह पंचायतों के साथ-साथ तीन-चार जिलों के सीमावर्ती गांवों को भी नेटवर्क सेवा मिलती थी। लेकिन कई महीनों से टावर में तकनीकी खराबी आने के कारण यह सेवा बाधित है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। टावर की खराबी से न केवल ग्रामीण, किसान और विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि क्षेत्र में स्थित कोरबा और बिरबांकी के सीआरपीएफ कैंप को भी संचार में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई, किसानों की योजनाओं की जानकारी और सरकारी संचार कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। जन समस्याओं को देखत...