गिरडीह, जून 8 -- बिरनी, प्रतिनिधि। बिरनी प्रखंड के झांझ निवासी जितेन्द्र कुमार के द्वारा लिखित पुस्तक 'नेशनल सर्विस स्कीम ऑन्स एनएनएसएस वॉलेंटियर इज ऑलवेज एन एनएसएस वॉलेंटियर' का विमोचन रांची विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर आर्यभट्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। जिसमें जितेन्द्र कुमार उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर समाजसेवा, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, समेत राष्ट्रीय युवा महोत्सव में लगातार तीन बार पदक जीतने के संघर्ष ओर जीत की कहानी को साझा किया है। इस पुस्तक में राष्ट्रीय सेवा योजना के जन्म से लेकर अब तक के सारे क्रियाकलाप और उसका वर्णन समेत पूरे भारतवर्ष के विभिन्न स्वयंसेवकों के अनुभव को साझा किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने पु...