गिरडीह, अगस्त 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा शुक्रवार को बिरनी प्रखंड के तुलाडीह सामुदायिक भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता शिव प्रसाद राम एवं विशेश्वर साव ने संयुक्त रूप से की। विचार गोष्ठी का आयोजन अखंड दीप शताब्दी समारोह, माता भगवती देवी शर्मा जन्म शताब्दी समारोह एवं वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम राम शर्मा आचार्य के साधना के 100 वर्ष पूरे होने के निमित किया गया। इस अवसर पर शांतिकुंज प्रतिनिधि रमाशंकर सिंह ने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा पूरे भारतवर्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें वर्ष 2026 में होने वाले कार्यक्रम के संबंध में लोगों को बतलाया जा रहा है। पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 03 अक्टूबर 2025 से 28 अक्टूबर 2025 ...