गिरडीह, जुलाई 17 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के पेशम, गादी, चोंगाखार, बलिया तथा पडरमनियां में पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। समाजसेवी विक्रम आनन्द राय ने कहा कि बरसात में किसान धनरोपनी कर रहे हैं। इस मौसम में जहरीले कीड़े मकोड़े तथा शर्प दंश का भय भी बना रहता है। ऐसे में तीन दिनों से लगातार पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप है। इससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं। बुधवार को समाजसेवी विक्रम आनंद रॉय एवं गादी पंचायत के दिनेश यादव ने द्वारपहरी पावर सब स्टेशन पहुंच कर हालत की जानकारी ली। विक्रम आनंद रॉय ने बताया कि सब स्टेशन के अंदर हालत बहुत ही जर्जर है। मुख्य गेट के सामने का स्लैब धंसा हुआ है, दरवाज़ा टूटा हुआ है। समूचा वायर कवर स्लैब भी क्षतिग्रस्त है, जिससे वायर नुकसान होने की स्थिति में है। कहा कि 33 हजार का पावर इंसुलेटर भी ज...