गिरडीह, अगस्त 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह आम बागान स्थित एक मकान के कमरे में सोमवार सुबह एक छात्रा का शव बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला है। मृतका 19 वर्षीया किरण कुमारी है। किरण बिरनी थाना क्षेत्र के जनता जरीडीह निवासी बहादुर सिंह की पुत्री है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में बहादुर सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर यूडी कांड अंकित किया गया है। परिजनों ने आत्महत्या की बात स्वीकार की है और इसमें किसी का कोई दोष नहीं होने की बात कही है। हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। छात्रा किरण गिरिडीह कॉलेज के निकट स्थित एसआईटी से डिप्लोमा कर रही थी। मुफस्सिल पुलिस ने मृतका के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। क्या है मामला : बहादुर सिंह न...