गिरडीह, जून 11 -- भरकट्टा। भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बाराडीह पंचायत अंतर्गत बेलना गांव के पंकज यादव ने बिरनी अंचल के कामों से क्षुब्ध होकर झारखण्ड राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ को मामले से ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी। इस बाबत ग्रामीण पंकज कुमार ने बताया कि बिरनी अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है। जनसमस्याओं जैसे ऑनलाइन रसीद निर्गत, प्लॉट एंट्री, दाखिल खारिज, जमाबंदी, परिशोधन आदि समस्याओं को लेकर जनता महीनों कार्यालय का चक्कर लगाते हैं जिससे लोगों की परेशानी होती है। कहा कि इस मामले को लेकर ट्वीट किया गया था। जिसे झारखण्ड राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ ने संज्ञान लेकर गिरिडीह उपायुक्त को उचित पहल करने हेतु निर्देश दिया गया है। दूसरी ओर मंत्री की पहल पर गिरिडीह उपायुक्त के द्वारा बिरनी अंचल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्त...