गिरडीह, जून 5 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के चीताखारो गांव में बुधवार को एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। पेड़ बंटवारे को लेकर हुए पंचायत में सगे भाइयों ने बुजुर्ग दंपति पर हमला बोल दिया। इस हमले में 60 वर्षीय मदन अंसारी और 55 वर्षीय उनकी पत्नी साहाबुन खातून गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी देते हुए मदन अंसारी ने बताया कि विवाद सुलझाने के लिए बैठक बुलाई गई थी। इसी दौरान उनके भाई जलील अंसारी, तस्लीम अंसारी, जलील की पत्नी और जलील के दो बहुओं ने अचानक उन पर हमला कर दिया। डंडों और लाठी से लैस होकर आरोपियों ने दोनों पर बेरहमी से प्रहार किया। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव किया, लेकिन तब तक बुजुर्ग दंपति लहूलहान हो चुके थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भरकट्टा ओपी की पुलिस ने घायलों...