गिरडीह, जुलाई 4 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के चोंगाखार पंचायत अंतर्गत करमा पत्थर खदान में मंगलवार को मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मनोज मेहता के खदान के अंदर मजदूर काम कर रहा था तभी अचानक मिट्टी के धंसने से मजदूर के दबने से मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में मजदूर को निकाल कर उसके घर पहुंचाया गया। मजदूर की पहचान कोडरमा जिला के तालो बास्के के रूप में की गई है। मौत की खबर किसी को पता नहीं चले इसके लिए खदान के स्टाफ ने मृतक मजदूर को 4-5 कम्बल में लपेट कर उसे सीधा कोडरमा उसके घर पहुंचा दिया। बुधवार को खदान पूरी तरह से बन्द कर दिया था। खदान में कार्यरत किसी भी स्टाफ ने कुछ भी कहने से बचते नजर आए। कुछ ने तो यहां तक कहा कि किसी मजदूर की मौत हुई ही नहीं है। किसी ने आपको गलत जानकारी दी है। कार्यरत मुंशी सन्टू यादव ने ...