समस्तीपुर, दिसम्बर 8 -- उजियारपुर। प्रखंड के बिरनामा तुला पंचायत अंतर्गत पैक्स के नियंत्रण में चल रहे राइस मिल पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी से उपयोग करने का केस दर्ज किया है। इस बाबत विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल समस्तीपुर, ग्रामीण के एसडीओ अब्बू खालिद अल मोहम्म्द द्वारा अंगारघाट थाना में दर्ज करायी गयी। एफआईआर में कहा है की उपरोक्त राइस मिल के ऊपर बिजली बिपत्र का 1 लाख 53 हजार से अधिक की राशि का विद्युत शुल्क बकाया है। इसको लेकर बिजली काट दी गई थी। बावजूद राइस मिल संचालक द्वारा मिल में चोरी से बिजली जोर कर उपयोग किया जा रहा था। उन्होंने एफआईआर में बताया है की उपरोक्त चोरी की कृत्य को विभाग द्वारा बिशनपुर जेई अमित कुमार के नेतृव में गठित टीम ने छापेमारी में बिजली काट दिया था। इसके बाबजूद 45 केवीए का मोटर से मिल चलाते पकड़ा गया है। उन्होंने इ...