समस्तीपुर, मार्च 16 -- उजियारपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र के बिरनामा तुला गांव में शनिवार की सुबह एक ट्रैक्टर चालक का शव सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही गणेश राय के पुत्र संतोष राय (38 ) के रूप में हुई। सूचना पर अंगारघाट पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गणेश चैता निवासी ट्रैक्टर ऑनर से होली की छुट्टी लेकर शुक्रवार की शाम घर बिरनामा के लिए चला था। इसके बाद पूरी रात घर नही पहुंच सका। इस बीच परिजन अंदेशा की शक पर खोजबीन शुरू कर ही रहे थे, कि किसी ने सड़क किनारे उसका शव पाए जाने की सूचना दिया। इसके बाद चालक के घर पर चीख चीत्कार मचने लगा। इधर मामले में आसपास के लोगो ने आशंका जताते हुए कहे कि शायद वह नशा पान में जहरीला पदार्थ पी लिया था।...