फतेहपुर, जून 30 -- बिंदकी/जोनिहा। बिरनई गांव में आटा चक्की संचालक की पीट पीट कर हत्या के मामले में रविवार को परिजनों से मुलाकात करने जा रहे कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल को पुलिस ने जोनिहा कस्बे में हिरासत में ले लिया। करीब डेढ़ दर्जन कांग्रेसियों को पुलिस कोतवाली ले गई, जहां से शांति भंग की कार्रवाई करने बाद में सभी को छोड़ दिया गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार में अपराध बढा है, पूरे प्रदेश में गुंडाराज है। बता दें कि जहानाबाद थाने के बिरनई गांव में सीसी कैमरे के विरोध में बुधवार रात काली शंकर पटेल की पीट पीट कर अंशू अवस्थी ने हत्या कर दी थी। रविवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवई में कांग्रेसियों का प्रतिनिधि मं...