अररिया, जून 2 -- फ़ारबिसगंज, एक संवाददाता। शहर के अस्पताल रोड़ स्थित स्थानीय जगदीश मिल्स ग्राउंड में फणीश्वरनाथ रेणु के अभिन्न मित्र रहे बृजमोहन बांयवाला के आवास पर बिरजू बाबू की स्मृति में गीत, गजल एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी विद्यासागर गुप्ता ने की। इस गोष्ठी में स्थानीय साहित्यकार कवियों हेमंत यादव, हसमत सिद्दीकी,डॉ.अनुज प्रभात,आलोक दुगड़,जयंत पांडिया, रुचिरा गुप्ता आदि ने अपनी अपनी कविताएं ,गीत-गजल और नज्म सुनाकर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित कवियों को रुचिरा गुप्ता ने अपने पिता विद्यासागर गुप्ता द्वारा संकलित तथा रुचिरा गुप्ता एवं प्रयाग शुक्ल द्वारा संपादित पुस्तक,' चिट्ठियां रेणु की भाई बिरजू को 'नामक पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट किया। बता दें कि रुचिरा गुप्ता विश्व नारी आंदोलन में ...