मथुरा, दिसम्बर 5 -- थाना हाईवे के अंतर्गत गांव बिरजापुर स्थित बंद मकान से गुरुवार रात चोर करीब दस लाख रुपये की नकदी और जेवर चोरी कर ले गये। इसकी जानकारी शादी समारोह से लौट कर परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मौका मुआयना कर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश कर रही है। गांव बिरजापुर निवासी धर्मवीर के भाई की बेटी की गुरुवार को शादी थी। इसको लेकर वह अपने परिवार के सभी लोग हाईवे स्थित सोमनाथ मैरिज होम में बरात चढ़ाने में व्यस्त थे। घर पर कोई मौजूद नहीं था। घर में लाखों की नकदी व आभूषण रखे थे। शुक्रवार सुबह घर लौट कर आये परिजनों ने मकान के ताला टूटा व कमरे में अलमारियों से जेवर, नकदी चोरी देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि अलमारी मे...