चम्पावत, मई 27 -- चम्पावत। रीठा साहिब से हल्द्वानी जा रही लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस बिरगुल के पास निर्माणाधीन स्कबर में बीच सड़क में फंस गई। कड़ी मशक्कत के बाद बस में सवार 15 से अधिक यात्रियों ने धक्का लगा कर कीचड़ से बस को निकाला। ग्रामीण रमेश भट्ट, शेखर भट्ट, केदार दत्त, गीता देवी, अनीता देवी आदि ने कहा कि इस स्थान पर आए दिन वाहन संचालन में दिक्कत होती है। उन्होंने सड़क को जल्द ठीक करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...