भागलपुर, अक्टूबर 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बियाडा स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को परीक्षार्थियों ने अव्यवस्था होने पर जमकर बवाल काटा। केंद्र पर एलआईसी के असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एएओ) की परीक्षा होनी थी। पहली शिफ्ट की परीक्षा बेहतर तरीके से संपन्न हुई, लेकिन दूसरे शिफ्ट की परीक्षा में केंद्र का जेनरेटर काम नहीं करने लगा। इस कारण अव्यवस्था शुरू हो गई। बवाल को देखते हुए मौके पर जीरोमाइल पुलिस पहुंची। थानेदार नीरज कुमार सहित एलआईसी और परीक्षा केंद्र प्रबंधन ने बैठक कर विद्यार्थियों को सकारात्मक आश्वासन दिया। इसके बाद बवाल शांत हुआ। परीक्षार्थियों के मुताबिक दूसरे, तीसरे और चौथे शिफ्ट की परीक्षा कैंसिल की गई है। तीसरी पाली में परीक्षा देने आए राकेश ने बताया कि उन लोगों को 1.00 बजे रिपोर्टिंग...