मुंगेर, अक्टूबर 1 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि केंद्रीय पंचायती राज मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पहल पर जमालपुर बियाडा परिसर में करीब 250 करोड़ की लागत से करीब 15 एकड़ जमीन पर डेयरी मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना आगामी 4 अक्टूबर को समारोहपूर्वक किया जाएगा। बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह डेयरी मिल्क प्रोसेंसिंग यूनिट की स्थापना को लेकर सामूहिक शिलान्यास करेंगे। सीएम आगमन को लेकर जिला प्रशासन सहित जदयू कार्यकर्ताओं ने भी पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार को बियाडा स्थल में भूमि पूजन सहित शिलान्यास स्थल के लिए मंच बनाया जा रहा है। बियाडा की सड़कों को बांस बल्ला से बेरिकेटिंग किया गया है। वहीं रेलवे इकॉलॉजिकल गोल्फ परिसर में दो हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। यहां घास की क...