भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र स्थित बियाडा में कारखाना में हुई चोरी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी हुआ कुछ सामान भी बरामद किया है। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी दी। प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी सिटी- प्रथम अजय चौधरी भी मौजूद थे। जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के गोपालपुर का रहने वाला गंगा कुमार, मीराचक का रहने वाला राजन कुमार, मीराचक का ही रहने वाला सिंटू कुमार और नीतीश कुमार के अलावा सबौर थाना क्षेत्र के गणेशपुरा लहेरी टोला का रहने वाला विक्रम कुमार साह और उसी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर भिट्ठी का रहने वाला इंदल दास शामिल...