बक्सर, नवम्बर 26 -- एकजुटता सभी इकाईयों का रद्दीकरण के आदेश को तत्काल लिया जाए वापस उद्योगों के विकसित करने के लिए संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन फोटो संख्या- 14, कैप्सन- बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र में सदर विधायक आनंद मिश्र को मांग पत्र देते वृजकिशोर सिंह व अन्य। बक्सर, हमारे संवाददाता। पिछले कुछ समय से लगातार बियाडा (बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण) की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा है। चलती हुई औद्योगिक इकाईयों के रद्दीकरण आदेश पारित कर दिया जा रहा है। ऐसे में अपने उद्योग को बचाने के लिए उद्यमी कोर्ट का चक्कर लगा रहे है। जबकि चलते हुए उद्यमी पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं होता है। परंतु जानबूझकर कोई न कोई अचड़न लगा दिया जा रहा है। चलती हुई इकाई के अचानक बंद होने से उद्योग प्रभावित होता है। साथ ही इसमें कार्य करने वाले मजदूरों के सम...