बक्सर, अगस्त 19 -- युवा के लिए ------- गुस्सा बियाडा के अधिकारी कभी भी उद्यमियों के साथ बैठक नहीं करते बियाडा के अधिकारियों को देखना, सोचना व जांच करना चाहिए फोटो संख्या- 23, कैप्सन- मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र में बैठक के बाद एकत्रित उद्यमी संघ के अध्यक्ष वृजकिशोर सिंह व अन्य। बक्सर, हमारे संवाददाता। जिला उद्यमी संघ के तत्वावधान में मंगलवार को एक सांकेतिक प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष ब्रिज किशोर सिंह व संचालन जिला सचिव अखौरी पंकज सिन्हा ने किया। प्रदर्शन के दौरान उद्यमियों ने यह आरोप लगाया कि औद्योगिक इकाइयों के संचालन में आ रही बाधाएं आ रही है। इसके पीछे मुख्य रूप से बियाड़ा की नीतियां जिम्मेदार हैं। बियाडा के अधिकारी कभी भी उद्यमियों के साथ बैठक नहीं करते है। उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास नहीं करते है। ...