मुंगेर, सितम्बर 29 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर के डीजल शेड निकट बियाडा की जमीन पर करीब 250 करोड़ राशि से बनने वाली मदर डेयरी मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना को लेकर आगामी 4 अक्टूबर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार जमालपुर आएंगे। इससे पहले बियाडा जमीन का शिलान्यास स्थल बनाने तथा सुरक्षा को लेकर चहारदीवारी करने में विभाग जुट गया है। बियाडा की जमीन का आम रास्ता बंद होने से ना सिर्फ बेघर लोगों के लिए परेशानी बढ़ गयी है, बल्कि रेल प्रशासन व कर्मियों के लिए भी मुसीबत बनी है। यहां पहाड़ की तराई में जमालपुर कोचिंग डीपो का निर्माण होना है, इसके लिए यहां पिट के लिए तीन लाइन भी बनायी गयी। वहीं नित्यदिन फ्रेट एग्जामीनेशन फैसीलीटिज यूनिट में जमालपुर के कोचिंग स्टाफ कार्य पहुंचते हैं। कार्य स्थल पहुंचने के लिए रेलकर्मियों व अधिकारियों को शॉटकट...