बोकारो, जुलाई 15 -- बोकारो औधोगिक क्षेत्र में वाहनों की संख्य में लगतार वृद्धि से बालीडीह क्षेत्र के लोग विगत कुछ दिनों से घंटों जाम में फंस रहें हैं। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने जियाडा कार्यालय के अधिकारियों व जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विगत कुछ वर्षों में बियाडा क्षेत्र में कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपना पांव पसारा है। इससे यहां भारी वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है। सड़कों का बुरा हाल हो चुका है। हर स्थान पर सड़के जर्जर है। कंपनी प्रबंधन के पास वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में माल वाहक वाहनें बियाडा की सड़कों में खड़ी कर दी जाती है। जिस कारण विगत कुछ दिनों से कई-कई घंटे का जाम लगा रहता है। टाइगर फोर्स नेता सह भाजपा बालीडीह मंडल अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि दो दिन...