बेगुसराय, जून 25 -- बीहट, निज संवाददाता। बेगूसराय कल्स्टर स्थित बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) के औद्योगिक क्षेत्र बरौनी एवं औद्योगिक विकास केन्द्र बेगूसराय के उद्यमियों को अपने समस्याओं के निदान को लेकर अब भागदौड़ नहीं करना पड़ेगा। बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार की हाईब्रिड बोर्ड प्रत्येक मंगलवार को शिकायतों की ऑनलाइन सुनवाई करेगा और इससे उद्यामियों की समस्या का समय से निराकरण हो सकेगा। प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में बोर्ड की होने वाली ऑनलाइन बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली बैठक में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन स्तर से मिली शिकायतों का निष्पादन किया जायेगा। बियाडा बेगूसराय कल्स्टर के डीजीएम आदर्श कुमार तथा क्षेत्रीय अधिकारी सुशाील कुमार ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत पर उद्यमी को लिंक ...