हल्द्वानी, अक्टूबर 7 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित दसवें स्व. जगदीश चंद्र बल्यूटिया मेमोरियल नैनीताल जिला इंटर स्कूल 11 ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। मंगलवार को चार मैचों में बियरशिबा स्कूल, डॉन बॉस्को स्कूल, डीपीएस और बीएलएम स्कूल ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पहले मैच में बियरशीबा स्कूल ने डीएवी को 1-0 से हराया। दूसरे मैच में डॉन बॉस्को स्कूल ने आर्यमन बिरला स्कूल के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से रोमांचक जीत दर्ज की। तीसरे मैच में डीपीएस ने सेंट थेरेसा को 1-0 से मात दी, जबकि चौथे मैच में बीएलएम स्कूल ने दशमेश स्कूल, पीरुमदारा को 6-0 से करारी शिकस्त दी। निर्णायक की भूमिका में किशोर पाल, त्रिभुवन नितवाल, आनंद देव, भोपाल सिंह, ...