दुमका, सितम्बर 23 -- हंसडीहा प्रतिनिधि। हंसडीहा-देवघर नेशनल हाईवे 133 स्थित हंसडीहा थाना क्षेत्र के धमनाकुंडा गांव के समीप सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक के टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार ट्रक बोकारो के बालीडीह से किंग फिशर ब्रांड की बियर लेकर गोड्डा जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रक का टायर फट गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने हंसडीहा पुलिस को दी सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक लालदेव उरांव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच ट्रक को कब्जे में ले लिया है। खबर लिखें जाने तक घटना को थाना में किसी भी तरह की लिखित आवेदन नहीं दिया गया था। - फोटो-22दुमका-215, कैप्सन- सेामवार को हंसडीहा में बियर लदी ट्रक ...