साहिबगंज, फरवरी 13 -- राजमहल प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग व स्थानीय पुलिस ने शहर के एक बीयर बार एंड रेस्टोरेंट में गुरुवार को छापेमारी कर अवैध देशी शराब बरामद किया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बीयर बार में अंग्रेजी शराब की जगह देसी शराब भी बचा जा रहा है । इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ बिमल सोरेन, उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी , थाना प्रभारी गुलाम सरवर, महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी आदि ने उक्त बार में छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक छापेमारी में गोदाम से अवैध देसी शराब बरामद किया है । बाद में बार मालिक के घर भी छापेमारी की। हालांकि दोनों जगह से पुलिस को कुछ नहीं मिला है। खबर भेजे जाने तक छापेमारी जारी थी। इसबीच एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बीयर बार के म...