गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखनाथ ओवरब्रिज में लोहे के गर्डर को बुधवार को बियरिंग पर उतार दिया गया। हाईड्रा और भारी मशीनों को लगाकर ने जैक को सेट करते हुए गर्डर को उतार दिया तो सेतु निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों के चेहरे खिल गए। क्योंकि तकनीकी रूप से यह कार्य महत्वपूर्ण था। इसे होने के बाद एक सप्ताह के अंदर कार्य पूरा होने की संभावना बढ़ गई है। अब जैक उठाकर बारी बारी से लकड़ी के गुट्खे हटाए गए और फिर जैक से गर्डर नीचे उतारा गया। अब कंक्रीट का कार्य करके ब्रिज को जोड़ दिया जाएगा। इसमें सरिया पहले ही बांध दिया गया है। अब कंक्रीट सेट होने के बाद ब्रिज का लोड टेस्ट होगा। उसके बाद ओवरब्रिज यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इससे गोरखनाथ क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर हो जाएगी, जबकि सबसे अधिक सुविधा खिचड़ी मेले में आने वाले...