अल्मोड़ा, दिसम्बर 13 -- चिलियानौला स्थित बियरशिवा स्कूल का वार्षिक खेल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल थे। गेस्ट ऑफ ओनर एसएसबी कमांडेंट कुमार सुंदरन और विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष अरुण रावत तथा पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी जुबेद अहमद थे। विद्यार्थियों ने भव्य मार्चपास्ट से अनुशासन, एकता का परिचय दिया। इससे पहले ओलंपिक मशाल दौड़ हुई। स्पोर्ट्स डांस के माध्यम से बच्चों ने भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप विजय के जश्न को प्रदर्शित किया। पंजाबी भांगड़ा, 'सूफी नृत्य', 'योग', 'फ्लावर डांस' ने मन मोहा। जलेबी रेस' और ' कॉन-रेस' भी हुई। विजेताओं को सम्मानित किया गया। बताया कि वि‌द्यालय की संस्थापिका निरुपमा भट्ट तलवार, चेयरपर्सन तिलक राज तलवार को मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा के लिए भी सम्मानित किया...