अल्मोड़ा, फरवरी 13 -- अल्मोड़ा। बियरशिबा स्कूल में गुरुवार को इंटरमीडिएट के बच्चों को विदाई दी गई। इससे पूर्व विद्यालय के संस्थापक स्वं हिल्डा भट्ट व एनएनडी भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह का शुभारंभ डायरेक्टर दीपिका विल्सन व प्रधानाचार्या नीमा थापा ने किया। संचालक मनोरमा आर्या, शगुन पन्त व मानवी पांडे रहीं। 11वीं के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। सभी ने इंटर के बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए स्मृति चिह्न भेट किए। विद्यालय प्रबंधन निरुपमा भट्ट तलवार, चेयरपर्सन तिलक राज तलवार, मुस्कान तलवार व अध्यक्ष निरपेन्द्र तलवार ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...