लोहरदगा, दिसम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। खान सुरक्षा निदेशालय, चाईबासा प्रक्षेत्र के मार्गदर्शन में 63 वां वार्षिक धात्विक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह 15 से 21 दिसम्बर तक मनाया जाएगा। इसके लिए बिमरला और पाखर में तैयारियां जोरों पर हैं। पाखर माइंस के सभागार में आयोजन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से अनिल कुमार सिंह, खान प्रबंधक को अध्यक्ष, अमलेंदु कुमार को सचिव, सुनील कुमार पांडे को सहसचिव एवं बिरेंद्र यादव को इवेंट कोऑर्डिनेटर चुना गया। कार्यक्रम में सुरक्षा के प्रति श्रमिकजन, खनन कर्मी, ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों के बीच भव्यता के साथ जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। समारोह को लेकर बिमरला माइंस कार्यालय परिसर में बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रबंधक किरण शंकर सिंह को अध्यक्ष, सचिव चंद्रकांत दुबे, कोषाध्यक्ष अनुज सिंह, सह सचिव प्रत्...