नोएडा, मई 5 -- दीक्षांत समारोह उपराष्ट्रपति ने वर्चुअल माध्यम से समारोह में शिरकत की बोले, देश विरोधी शक्तियों को निष्क्रिय करना आवश्यक 18 छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए पदक प्रदान किए गए ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) ने सोमवार को इंडिया एक्सपो सेंटर में 37वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इसमें 713 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। 18 छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए पदक सम्मानित किया गया। समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वर्चुअल माध्यम से शिरकत की। यह दीक्षांत समारोह पीजीडीएम पाठ्यक्रमों और फैलोशिप कार्यक्रम के छात्रों के लिए आयोजित किया गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि देश को पहलगाम में आतंकवादियों ने चुनौती दी है। इस समय भारतवासियों...