नोएडा, नवम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) में 26 से 28 नवंबर तक 14वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में कई देशों के सौ से अधिक लेखक और विशेषज्ञों ने प्रबंधन मामलों पर चर्चा की। आईआईएम अहमदाबाद के निदेशक प्रो. भरत भास्कर ने अध्ययन आधारित शिक्षण पद्धति के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे प्रबंधन शिक्षा का आधार बताया। उन्होंने कहा कि किसी मामले का अध्ययन पद्धति प्रबंधन शिक्षा का मूल है। वहीं, वायोलेटा गैलाघर ने कहा कि आज के विद्यार्थी समावेशिता, न्याय, स्थिरता और नैतिकता को गहराई से महत्व देते हैं। राहुल कुमार शर्मा ने कहा कि प्रकाशन जगत में ईमानदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। लेखकों और शोधकर्ताओं को अपने कार्य में उच्च नैतिक मानकों क...