नोएडा, नवम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) में सत्र 2026-28 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। चार प्रमुख पीजीडीएम कार्यक्रम में आवेदन की अंतिम तारीख 28 नवंबर है। संस्थान की निदेशक डॉ. प्रबीना राजीव ने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों पीजीडीएम, पीजीडीएम इंटरनेशनल बिजनेस, इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट और पीजीडीएम रिटेल मैनेजमेंट की सीटें भी जारी की हैं। इस वर्ष 40 फीसदी सीट छात्राओं के लिए आरक्षित हैं और छात्र 25 राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों से आते हैं। वहीं, नेपाल और जिंबाब्वे के 15 छात्र अध्ययनरत है। निदेशक ने बताया कि संस्थान दिवंगत बसंत कुमार बिरला एडमिशन मेरिट स्कॉलरशिप भी देता है, जिसके तहत सीएटी/एक्सएटी आधारित मेरिट श्रेणी के छात्रों को तीन...