पटना, मई 19 -- बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 17 पदाधिकारियों को अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार व्यवस्था के तहत प्रोन्नति दी गई है। इनमें दो पदाधिकारियों को अपर सचिव से विशेष सचिव बनाया गया है। तीन पदाधिकारियों को संयुक्त सचिव, आठ को अपर समाहर्ता और चार को उप सचिव के पद पर प्रोन्नति दी गयी है। सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के अनुसार विनय कुमार और संजीव कुमार को अपर सचिव से विशेष सचिव में प्रोन्नत्ति दी गई है, जबकि विनोद कुमार सिंह, अजय कुमार और नजर हुसैन को संयुक्त सचिव से अपर सचिव में प्रोन्नत किया गया है। वहीं, बिप्रसे के आठ अधिकारियों को अपर समाहर्ता से संयुक्त सचिव में प्रोन्नत किया गया है। इनमें शंभू प्रसाद सिंह, अनिल कुमार, गिरधारी लाल, राधाकांत, बालेश्वर प्रसाद, शिव रंजन, मंजीत ...