नई दिल्ली, अगस्त 13 -- बिपाशा बसु ने मृणाल ठाकुर के पुराने बयान का जवाब दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों मृणाल ठाकुर का एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनके टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' के समय का है। इस वायरल क्लिप में मृणाल, बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु को "मर्दाना मसल्स वालीं लड़की" कहती नजर आ रही हैं और खुद को उनसे बेहतर बता रही हैं। वीडियो के सामने आते ही मृणाल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। कई यूजर्स ने इसे बेअदबी और बिना वजह तंज कसना बताया। मृणाल ठाकुर ने सीधे तौर पर ट्रोलिंग पर रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन अपने इंस्टाग्राम पर काले रंग की ड्रेस में तस्वीरें शेयर करते हुए ये जरूर लिखा, "घूरना बंद करो!" जैसे वो ट्रोल्स को कह रही हों कि मुझे फर्क नहीं पड़ता। वहीं अब इस पूरे मामले में बिपाशा बसु ने भी अपनी प्रतिक्रि...