नई दिल्ली, मई 26 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने बताया है कि उन्हें साल 2003 में आई फिल्म 'जिस्म' न करने की सलाह दी गई थी। महज 5 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। फिल्म में बिपाशा बसु अपने एक्स बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम के साथ नजर आई थीं, लेकिन लोग नहीं चाहते थे कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनें क्योंकि यह काफी बोल्ड किरदार था। यह उस वक्त की बात है जब बिपाशा अपने करियर के पीक पर थीं और उनकी एक गलती सब कुछ खराब कर सकती थी।लोगों ने मना किया था कि 'जिस्म' ना करूं बिपाशा बसु ने टाइम्स नाऊ के साथ बातचीत में कहा, "जिस्म के वक्त मैं अपने करियर के पीक पर थी, और हर किसी ने मुझसे कहा कि तुम एडल्ट कॉन्टेंट वाली फिल्म नहीं कर सकतीं। तुम अभी एक टिपिकल हिंदी हीरोइन की इमेज में हो जो लोगों के दिलों...