मोतिहारी, जनवरी 24 -- मोतिहारी,निप्र। बिहार इंजीनियरिंग विवि के अंतर्गत आने वाले राज्य के सभी 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों से विद्यार्थियों का चयन एक विशेष कौशल मूल्यांकन एवं परीक्षा प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। चयन प्रक्रिया बिहार प्रशासनिक सुधार एवं प्रशिक्षण संस्थान (बिपार्ड), फुलवारी शरीफ, पटना द्वारा आयोजित की गई थी। प्रत्येक इंजीनियरिंग कॉलेज से एक-एक मेधावी छात्र को उनके कौशल, ज्ञान और प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची के अनुसार चयनित किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को बिपार्ड द्वारा एक माह का विशेष आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसमें उन्हें विश्व स्तर की नवीन तकनीकों, आधुनिक शोध, मशीन युग के विकास तथा तेजी से बढ़ती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के औद्योगिक उपयोग के बारे में गहन जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण बिपार्ड, फुलवारी शरी...