शामली, जुलाई 15 -- जिला कृषि अधिकारी ने नायब तहसीलदार के साथ कैराना के मोहम्मपुर राई में बिन लाइसेंस के चल ही उवर्रकएवं पेस्टीसाइड की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान भारी मात्रा में बिन लाइसेंस का उर्वरक एवं पेस्टीसाइड बरामद किया गया। इस पर मजिस्ट्रेट की उपस्थित में दुकान को सील कर दिया गया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएम के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी प्रदीप यादव,नायब तहसीलदार कैराना ने पुलिस बल के साथ मोहम्मदपुर राई गांव में एक दुकान पर छापेमारी की। इस दुकान पर भारी मात्रा में बिना लाइसेंस के उर्वरक तथा पेस्टिसाइड बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि दो भाई इस दुकान को चला रहे है। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दुकान को सील कर दिया गया है तथा नमूनों के सैंपल लिए गए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ कीटनाशी अधिनि...