शामली, नवम्बर 6 -- क्षेत्र में क्लीनिक चला रहे पांच झोलाछाप के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है। एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी विनोद कुमार की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने बिन योग्यता के क्लीनिक चला रहे पांच संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। करीब 15 दिन पहले नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने ग्राम चौसाना में औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई क्लीनिक बिना किसी योग्यता और लाइसेंस के संचालित पाए गए। अधिकारियों ने संचालकों को तीन दिनों के भीतर चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े वैध अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे, लेकिन निर्धारित समय में किसी ने भी कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया। इसे गंभीरता से लेते हुए थाना झिझाना पुलिस ने पाँचों क्लीनिक संचालकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिनमें मुकर्रम अली (लाइफ...