रांची, मई 2 -- खलारी-पिपरवार हिन्दुस्तान टीम। खलारी-पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिन मौसम जमकर हुई ओलावृष्टि और झमाझम बारिश के कारण पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र का मौसम काफी सुहावना हो गया। गुरुवार की दोपहर अचानक तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने लगी, थोड़ी देर में तेज हवा के साथ मुसलाधार बारिश होने लगी। बिन मौसम हुई ओलावृष्टि के कारण खेत, खलिहान व मैदान में बर्फ की चादर सी बिछ गई, जिसे देखने पर काश्मीर जैसा माहौल नजर आ रहा था। बिन मौसम ओलावृष्टि और बारिश के कारण ड्यूटी से लौटने वाले और ड्यूटी जाने वाले लोग काफी देर तक जहां- तहां फंसे रहे, पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर तैनात होमगार्ड की महिला जवान बारिश के दौरान काफी देर तक फंसी रही। बिन मौसम बारिश के कारण आम, जामुन, महुआ, लीची, गेंहू, जौ और चना की फस...