रांची, मई 21 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मौसम का मिजाज बदला ही तेज हवा और गर्जन के साथ पिछले तीन दिनों से संध्या के समय में हो रही बिन मौसम हुई झमाझम बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई। खलारी-पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सोमवार,मंगलवार और बुधवार की शाम के समय में हुई बारिश के कारण फसल को भारी नुक़सान होने का अनुमान है। बारिश से बचाने के लिए किसान खलिहान में रखे तैयार फसल को तिरपाल से ढककर बचाने का प्रयास करते दिखे। इसके अलावा सब्जी की फसल को भारी नुकसान हुआ है, खेत में लगे भिंडी, बैगन, मटर, टमाटर, नेनुआ, लौकी, सीम समेत अन्य तरह की सब्जी की फसल को काफी नुकसान होने का अनुमान है। खेतों में लगे प्याज के फसल तेज पानी के चपेट में आने से खेत में ही चारों ओर बिखर गए। ...