लखनऊ, अप्रैल 10 -- बिना मौसम शहर में गुरुवार सुबह हुई बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी। नाले-नालियां साफ न होने से जगह-जगह जलभराव हुआ। नालियों का पानी वापस घरों में घुस गया। जलभराव के कारण कई लोगों को कार्यालय पहुंचने में देरी हुई तो घरों में घुसे पानी को खुद निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह कुछ घंटों के लिए तेज बारिश ने जलकल विभाग के उस दावे की हवा निकाल दी, जिसमें सीवर लाइन को दुरुस्त कर पार्क रोड के ड्रेनेज सिस्टम को सही करने का दावा किया गया था। शहर के वीआईपी माने जाने वाले इस इलाके में मुख्य सड़क सहित विधायक निवास की सड़कों पर पानी भर गया। यहां की नालियां पूरी तरह से चोक हो गईं। गंदगी सड़कों पर बहने लगी। स्थिति यह थी कि लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा था। बारिश खत्म होने के घंटों बाद यहां की स्थिति क...