रांची, मई 20 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार की दोपहर बिना मौसम बारिश और तेज आंधी ने तबाही मचा दिया। तेज आंधी की चपेट में आने से पिपरवार थाना परिसर में बड़ा सा लिपटस का पेड़ गिर गया, जिसके कारण जवानों के लिए बनाया गया शौचालय और शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दोपहर के समय में करीब दो घंटे में 28 मिलीमीटर बारिश हुई। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिन मौसम हुई झमाझम बारिश ने भारी तबाही मचाई। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के किसानों के द्वारा करीब एक एकड़ जमीन में तैयार किए गए खेतों में लगाए गए हरी सब्जी की फसल बर्बाद हो गई। किसान राजेश कुमार महतो, श्रवण महतो, टहलू महतो, बिजय महतो समेत अन्य किसानों ने बताया कि भिंडी के पौधे तैयार होने से पहले ही खेत में गल गए। ...