रांची, अप्रैल 10 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिन मौसम जमकर हुई ओलावृष्टि और झमाझम बारिश के कारण पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र का मौसम काफी सुहावना हो गया। गुरुवार की दोपहर अचानक तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने लगी, थोड़ी देर में तेज हवा के साथ मुसलाधार बारिश होने लगी। बिन मौसम ओलावृष्टि और बारिश के कारण ड्यूटी से लौटने वाले और ड्यूटी जाने वाले लोग काफी देर तक जहां- तहां फंसे रहे। बिन मौसम बारिश के कारण आम, जामुन, महुआ, लीची, गेंहू, जौ और चना की फसल को भारी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण छाए बादल के कारण दिन में ही अंधेरा जैसा माहौल हो गया। लगातार हो रही धुप के कारण लोग गर्मी महसुस करने लगे थे, बिन मौसम बारिश ने पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में का मौसम काफी सुहावना हो गय...