मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत मुरादाबाद समेत प्रदेश भर के कर्मचारियों का नवरात्र व दशहरे का त्योहार मानदेय न मिलने से सूखा बीता। कर्मचारियों को अब दिवाली की चिंता सताने लगी है। दो महीने से मानदेय नहीं मिलने के चलते कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजीर्जुरहीम ने बताया कि अगस्त के बाद अब सितंबर का मानदेय भी नहीं मिलने से कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बड़ी संख्या में ऐसे कर्मचारी हैं जिनका मासिक मानदेय महज 15 हजार से 20 हजार रुपये तक ही है। दो महीने से मानदेय न मिलने से कर्मचारी व उनके परिवार गंभीर आर्थिक संकट में घिर गए हैं। दरअसल, एनएचएम कर्मचारियों का वेतन बिल जिस पोर्टल पर बनता है वह संशोधन संबंधी कार्यों के चलते बंद पड़ा है। कर्मचा...