नई दिल्ली, जुलाई 23 -- ओरेकल के मालिक लैरी एलिसन पर डॉलर की मूसलाधार बारिश हो रही है। एक ही दिन में एलिसन ने दुनिया के कई अरबपतियों की संपत्ति के बराबर कमाई कर ली है। मंगलवार को एलिसन के नेटवर्थ में 28.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इस साल अबतक उन्होंने अडानी के जीवनभर की कमाई से अधिक की दौलत बना डाली है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक साल 2025 में एलिसन की संपत्ति 96.8 अरब डॉलर बढ़ी है। अडानी की कुल संपत्ति अभी 83.4 अरब डॉलर है। बिन ब्याही मां का यह बेटा अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग से काफी आगे निकल चुका है। उनकी कुल संपत्ति 289 अरब डॉलर है। जबकि, बेजोस की 249 और मार्क जुकरबर्ग की 248 अरब डॉलर। एलिसन दुनिया के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति हैं।कौन हैं लैरी एलिसन लॉरेंस जोसेफ एलिसन का जन्म 17 अगस्त 1944 को न्यूयॉ...