मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम के वार्ड संख्या 34 के अंतर्गत नीम चौक से सटे दास टोला स्थित है। यहां के लोग बिना बारिश के ही जलजमाव का दंश झेल रहे हैं। समस्या पुरानी है। चार दशक से अधिक पुराने दास टोला में सौ से अधिक घर हैं। आबादी करीब 600 है। हालांकि यहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। सड़क और नाला तक नहीं है। दशकों से लोग जलनिकासी का इंतजाम होने की बाट जोह रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों से अब तक सिर्फ समस्या के समाधान का आश्वासन ही मिला है। चुनाव के समय जब फिर भरोसा देने यहां प्रत्याशी आते हैं तो स्थानीय लोगों का घाव ताजा हो जाता है। लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि बदलते रहे, मगर आश्वासन छलावा साबित हो रहा है। साल में पांच से छह महीने तक लोग जलजमाव के बीच रहते हैं। दास टोला के संतोष कुमार, सूरज पासवान, द...