फतेहपुर, मई 20 -- छिवलहा। कस्बे के लोग बिन बारिश ही जलभराव से खासे परेशान हैं। सिल्ट से पटी नालियों से उफना कर हो रहा जल ठहराव से लोगों में संक्रामक बीमारियां फैलने डर सता रहा है तो वहीं दूषित पानी से उठने वाली दुर्गंध भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। समस्या को लेकर स्वच्छता अभियान के जिम्मेदार विभाग गंभीर नहीं नजर आ रहे हैं, जिससे लोगों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। छिवलहा कस्बा में लगभग 8 से 10 हजार की आबादी रहती है। इसके बावजूद एक भी सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं है। कस्बे में मंगलवार व शुक्रवार को लगने वाली सप्ताहिक बाजार में भी जलभराव से दुकानदारों को दुकान लगाने में मुश्किल हो रही है। स्थानीय लोगों ने का कहना रहा कि कई वर्षों से बनी नालियों की साफ सफाई नहीं हो रही है। जिससे घरों से निकलने वाले मलमूत्र का गंदा पानी सीसी र...