भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सोमवार को दोपहर बाद से मायागंज अस्पताल का फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल बिन पानी हो गया। जिससे इस भीषण गर्मी व उमस वाले दौर में मरीज व तीमारदार पानी-पानी कर रहे हैं। यहां पर अपने पिता का इलाज कराने पहुंचे सोनू कुमार ने बताया कि वे अपने पिता को शौचालय में शौच कराने ले गये, वह बदबू कर रहा था। पानी गिराने के लिए टोटी खोला तो पानी ही नहीं निकला। वहीं अपने पिता का इलाज करा रही सोनिया ने बताया कि बाथरूम में पानी की बात को दूर हाथ तक धोने के लिए तरस गई हैं। हाथ तक धोने के लिए अस्पताल के बाहर जाना पड़ रहा है। जबकि फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में इमरजेंसी मेडिसन वार्ड में शुक्रवार की शाम तक 51 मरीज भर्ती हैं। एक नर्स ने बताया कि बाशरूम में पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में एक मरीज को इंजेक्शन आदि देने के बाद दूसरे मरीज को इंजेक...