भदोही, नवम्बर 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम शैलेश कुमार के निर्देशन में सीडीओ डॉ. बाल गोविंद शुक्ल ने सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक अधिकारियों संग लिए। इसमें बिना नंबर वाले ट्रक और डंपर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को निर्देशित किए। वहीं, पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किए कि नो हेलमेट नो फ्यूल का शत-प्रतिशत कड़ाई से पालन किया जाए। इस दौरान सीडीओ निर्देशित किए कि नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान का कड़ाई से पालन किया जाए। बिना हेलमेट के व टैज्फिक नियमों का अनुपालन न करने वालों को पेट्रोल व डीजल ना दें। समस्त पेट्रोल पम्पों पर पब्लिक शौचालय साफ-सुथरा रखने का निर्देश डीएम ने दिया। रांग साईड ड्राईिंवग करने वालो को रोकने पर बल दिया गया। एआरटीओ रामसिंह ने बताया कि यातायात माह नवम्ब...